लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) का आज यानी 15 जनवरी को जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ (Lucknow) स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह आरोप लगाया कि ”मुफ्त अनाज देकर सरकार लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है।”

मायावती ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया। हमने अल्पसंख्यक, गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिन्हें सरकारें नाम बदलकर अपना बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन सरकारों के जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है। वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा और मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है।”

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, सरकार लोगों को रोजगार के साधन देने के बजाय मुफ्त में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बना रही है। जबकि हमारे कार्यकाल में अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकार की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया। हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए। हमने लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका भी दिया, लेकिन वर्तमान समय में यह होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner