• पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा, ममता बनर्जी ने दो टूक कहा है कि चाहे आप मुझे मार दें लेकिन धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने दूंगी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए ममता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एकता की वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि बंगाल में वक्फ बिल बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी वह धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगी।

तृणमूल प्रमुख ने कहा, “कुछ लोग पूछते हैं कि मैं सभी धर्मों के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैंने कहा कि मैं अपने पूरे जीवनकाल में वहां जाती रहूंगी। भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे एकता से अलग नहीं कर पाएंगे। बंगाल में विभाजन नहीं होगा, जियो और जीने दो।”

ममता ने कहा, “अगर किसी को मेरी संपत्ति लेने का अधिकार नहीं है, तो मैं कैसे कह सकती हूं कि किसी और की संपत्ति ली जा सकती है? हमें 30 फीसदी (मुसलमानों) को साथ लेकर चलना होगा। याद रखिए, दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।”

मुर्शिदाबाद में हुई थी हिंसा

बता दें कि मंगलवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस के साथ झड़प की, जिसमें पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। यह कानून मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्तियों पर केंद्र की निगरानी का विस्तार करता है, जिसे वक्फ के रूप में जाना जाता है। बंगाल में मुसलमानों की आबादी करीब 30 फीसदी है और वे तृणमूल कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *