नोएडा : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मुंबई टू कराची टिकट बुक हो चुका है। इसके बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सीमा हैदर वाकई पाकिस्तान चली जाएगी। दरअसल, मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध किया है। इसी को लेकर अभिषेक ने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा हैदर का टिकट कटवा दिया। यह टिकट 31 दिसंबर 2023 का है. टिकट सिर्फ सीमा हैदर और अमित जानी का बुक हुआ है, सीमा के चार बच्चों का नहीं।
अभिषेक ने कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाएं और वहां हीरोइन सीमा को भी साथ ले जाएं। अंजू पहले से वहां है, वे उधर ही रहें और वहीं पर फिल्में बनाएं। यह बात उन्होंने अमित जानी की ओर से सीमा हैदर को फिल्म के लिए ऑफर देने के बारे में कही। उन्होंने अमित जानी को भाजपा और आरएसएस का एजेंट बताया। आरोप लगाया कि ऐसी फिल्मों को राजस्थान और देश के आम चुनाव से पहले बनवाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। अमित जानी की फिल्मों को भाजपा दफ्तर से फंडिंग हो रही है।
वहीं, इस मामले में अमित जानी ने कहा कि अभिषेक ने पहले भी शूटिंग के दौरान सेट पर तोड़फोड़ करने की धमकी दी थी। उनका बयान हास्यास्पद है। फिल्मों की शूटिंग पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ होती है। ऐसे बयानों का उन पर कोई असर नहीं होता है। पाकिस्तान जाने के लिए टिकट बुकिंग पर कहा कि सपाई पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम करते हैं, वरना वे ऐसी बात नहीं करते।