- जिला क्रीड़ा भारती मथुरा के तत्वाधान में हुआ महिला खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन
दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : जिला क्रीड़ा भारती मथुरा के तत्वाधान में महिला खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा स्थित स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे ब्रज आगरा, अलीगढ़, भरतपुर, पलवल आदि के लगभग 100 से ज्यादा महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
कोच और महासचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार काजल चौधरी ने फाइनल में लक्ष्मी पांडे को हराकर ब्रज केसरी खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में मथुरा केशरी सोनिया प्रथम, जीविषा द्वितीय, ब्रिज चैंपियन में स्वामी प्रथम, गीतांजलि द्वितीय, बाल केसरी में अभिलाषा प्रथम, मुस्कान द्वितीय स्थान पर रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को चांदी का मेडल, गुर्ज, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कीड़ा भारती के अध्यक्ष कमल किशोर, उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, भारत केसरी देवेंद्र पहलवान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आगामी समय में जिले में एक अच्छे कुश्ती का माहौल बने, इसके ऊपर जोर दिया।
निर्णायक की भूमिका में विनोद यादव, राहुल ठाकुर, कपिल और विक्रम गुर्जर रहे। आयोजन सचिव सोनू पहलवान रहे। सोनू ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं आगामी माह में होती रहेगी।
इस मौके पर खेल से जुड़ी हुई विभूतियां उपस्थिति रहीं। खेल अधिकारी राजेश, राकेश यादव, जनार्दन पहलवान, रामवीर पहलवान, पवन चौधरी, राजू चौधरी, भानु मालिक, विक्रम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।