नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपना दो दिवसीय पोलैंड (Poland) दौरा खत्म करके यूक्रेन (Ukraine) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पोलिश राजधानी वारसॉ (Warsaw) से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुंचे। इसके लिए पीएम मोदी ने रेल फोर्स वन नाम की खास ट्रेन से सफर किया, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा। पीएम मोदी कीव में करीब 7 घंटे रुकेंगे और उसके बाद करीब 10 घंटे का सफर करके वापस वारसॉ जाएंगे, जहाँ से उनकी भारत वापसी होगी। कीव में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मिले। इस मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के निमंत्रण पर कीव पहुंचे। ऐसे में आज दोनों की मुलाकात भी हुई। पीएम मोदी ने ज़ेलेन्स्की को नमस्कार किया और फिर दोनों ने हाथ मिलाए और साथ ही एक-दूसरे से गले भी लगे।

युद्ध में मारे गए बच्चों को दी दोनों ने श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की एक साथ शहीदविज्ञानी प्रदर्शनी (Martyrologist Exposition) पहुंचे। यहाँ दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने इस बारे में कहा कि जंग छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से विनाशकारी है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपना दुख सहन करने की शक्ति मिले।

ज़ेलेन्स्की ने कहा कि हर देश में बच्चे सुरक्षा में रहने के हकदार हैं। हमें इसे संभव बनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner