अहमदाबाद : गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, जिसके कारण सभी पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। अहमदाबाद के ढोलका प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “1947 में देश को आजादी मिलने के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता महात्मा गांधी से मिलने गए और पूछा कि पार्टी को कैसे संचालित किया जाना चाहिए, जिसका जवाब देते हुए बापू ने कहा था कि भारत स्वतंत्र हो गया है, अब कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है। इसे भंग किया जाना चाहिए”
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को भंग करने का सपना जो बापू का है, उस समने को पूरा करने का समय आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी देश की सुरक्षा और देश के विकास में बाधक है, उसको हासिए पर डाल दीजिए। लोकत्रंत में यह ताकर आपके पास है, अपनी ताकत का इस्तेमाल करिए।
20 साल में गुजरात में नहीं हुआ एक भी दंगा
खंभात में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “पिछले 20 साल में गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज गुजरात विकास और समृद्धि की नई कहानी लिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ और भारत एक सुरक्षित भारत के रूप में खड़ा हुआ है।”