गोरखपुर : गोरखपुर में बहु और ससुर दोनों ने मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर और भगवान को साक्षी मानकर विवाह किया। ससुर ने पुत्रवधू को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके मांग में सिंदूर भी भरा। जिस व्यक्ति ने शादी की है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।

यह है मामला
कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। कैलाश ने चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की मृत्यु के बाद बहू की शादी किसी अन्य जगह करा दी थी। मगर वह वहां से चली आई। इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल कैलाश के घर रह रही थी। इसी बीच अब इंटरनेट मीडिया पर उसके शादी का फोटो वायरल हुआ तो लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है। आसपास लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

12 साल पूर्व हो चुकी कैलाश की पत्नी की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाले कैलाश यादव की उम्र 70 वर्ष है। पूजा की उम्र 28 साल है। कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पूर्व हो चुकी है। वहीं उसके तीसरे नंबर के पुत्र की भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मौत के बाद, पूजा अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी।

मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लिए
इसने उम्र और समाज की परवाह किए बगैर मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लागा लिए। बुजुर्ग की अपनी बहू के साथ मंदिर में हुए शादी का फोटो अब वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner