- श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क : जनवरी 2023 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर होगी। जहां वह 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा 5 जनवरी को पुणे और तीसरा 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 में रोहित शर्मा के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिताने वाले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी। चयन समिति ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले शिखर धवन और ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट से बाहर कर बड़ा झटका दिया है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल थे, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें आराम दिया गया था। चयनकर्ताओं ने आईपीएल ऑक्शन में 6 करोड़ में बिके शिवम मावी को भी टी-20 टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम मावी ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले 5 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।