- टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ पांच महीने बचे हैं। टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। फिर आईपीएल के बाद भारतीय टीम सीधे जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान को पांच टीमों के एक ग्रुप में रखा गया है। लीग चरण में भारत अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार 20 टीमें खेलेंगी। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। इन ग्रुप्स में शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के ग्रुप में रखा गया है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम आसानी से सुपर-8 में क्वालीफाई कर लेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून से शुरू करेगी और उसका पहला मैच आयरलैंड से होगा। इसके बाद 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो सकता है। इसके बाद तीसरा मैच यूएसए लीग चरण का आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ हो सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण में भारत का संभावित शेड्यूल
- 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड
- 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान
- 12 जून को भारत बनाम यूएसए
- 15 जून को भारत बनाम कनाडा