• बसपा से लोकसभा प्रत्याशी होंगे पंडित कमलकांत उपमन्यु
  • 1999 में भी बसपा के प्रत्याशी रहे थे पंडित कमल कांत उपमन्यु
  • पंडित उपमन्यु के प्रत्याशी बनते ही धार्मिक नगरी मथुरा में हुआ रोचक मुकाबला
  • मथुरा लोकसभा मे बसपा भाजपा की होगी सीधी टक्कर

मथुरा : बहुजन समाज पार्टी से मथुरा में पंडित कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को बसपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। ज्ञात रहे 1999 में बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं पंडित कमलकांत उपमन्यु छावनी परिषद मथुरा के पूर्व पार्षद पूर्व वाइस चेयरमैन एवं सिविल एरिया और फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा अधिवक्ता भी है।

कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट के बसपा से मथुरा में प्रत्याशी बनने के बाद रोचक राजनीतिक मुकाबला होगा और भाजपा बसपा की अब टक्कर के आसान नजर आ रहे। उल्लेखनीय है गत नगर निगम के महापौर के चुनाव में भाजपा बसपा की शहर में सीधी टक्कर हुई थी तथा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर बसपा के प्रत्याशी विजयी होकर एमएलए रह चुके हैं तथा गत जिला पंचायत चुनाव में बसपा नंबर वन पार्टी बनकर उभरी थी। अनेक बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा उम्मीदवार अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। भाजपा की तरह हर बूथ पर बसपा का भी केडर वोट है। इसलिए मथुरा जिले की सीट पर बसपा उम्मीदवार को कम नहीं आंका जा सकता है यहां भाजपा और बसपा में अब सीधा मुकाबला होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा उपमन्यु को बुलाकर के आशीर्वाद दे दिया है। प्रख्यात अभिनेत्री गत दो बार से मथुरा से भाजपा से सांसद हैं जिससे जनता में न मिलने और ज्यादा समय मथुरा में ना रहने के कारण उनके प्रति तीसरी बार प्रत्याशी बनने पर ब्रजबासियों को निराशा हुई है।

लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मुलाकात के समय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली खान एवं आगरा मंडल के कोऑर्डिनेटर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोरेलाल जाटव एवं जिला मथुरा के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह और जिला प्रभारी धारा सिंह आजाद चुनाव प्रभारी हेमेंद्र सिंह ब्राह्मण समाज के नेता प्रमोद शर्मा एवं सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner