लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थी 7 मई, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए 31 मई की रात 12 बजे तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी जिस एक विषय में असफल हुए थे, उसकी परीक्षा दे सकते हैं। वहीं, कंपार्टमेंट के अंतर्गत दो विषयों में से किसी एक विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से संबंधित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग एक एवं दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह माने जाएंगे।

आवेदन के साथ भरें परीक्षा शुल्क

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये तय किया गया है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड में निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही इस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में असफल हुए स्टूडेंट्स के लिए पास होने का सिर्फ यही एक अवसर है। इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसा रहा था?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट अप्रैल में ही जारी कर दिया था (UP Board Result 2024)। इस साल प्राची निगम (Prachi Nigam) ने 10वीं और शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने 12वीं में टॉप किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में सीतापुर के स्टूडेंट्स का जलवा देखा गया है। ज्यादातर टॉपर्स यहीं से निकले हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 89.55 फीसदी और 12वीं में 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner