उज्जैन : एक अनोखे प्रयास में मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुल 1,500 शिव भक्त डमरू बजाएंगे। यह सबसे बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। यह कार्यक्रम सावन के पवित्र महीने में सोमवार को आयोजित किया जा रहा है, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए एक बहुत ही पवित्र अवसर माना जाता है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष सवारी निकलने से ठीक पहले डमरू कलाकार डमरू बजाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के शक्ति पथ पर रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में कुल 1,500 कलाकार निर्धारित स्थान पर 10 मिनट तक डमरू बजाएंगे। इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए एक विशेष टीम को बुलाया गया है, जो पूरे आयोजन की रिकॉर्डिंग के लिए जिम्मेदार होगी, ताकि इसे रिकॉर्ड बुक में जोड़ा जा सके।
सावन का महत्व
उज्जैन में यह आयोजन सावन के पवित्र महीने में किया जा रहा है. यह महीना भगवान शिव की आराधना को समर्पित है। देश भर के शिव मंदिरों में सैकड़ों भक्त आते हैं और कई लोग गंगा नदी तक भी जाते हैं और भगवान को चढ़ाने के लिए वहां से पवित्र जल लाते हैं। इन लोगों को ‘कांवड़िये’ के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर, लोगों द्वारा भगवान शिव के विभिन्न जीवन की घटनाओं को दर्शाते हुए कई ‘यात्राएँ’ और ‘झाकियाँ’ भी निकाली जाती हैं। उज्जैन में ऐसे ही एक आयोजन के दौरान डमरू बजाने का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है।