• कजाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय यूथ एक्चेंज प्रोग्राम में जीएलए एनसीसी की छात्रा कर रही प्रतिभाग
  • उत्तर प्रदेश से एनसीसी में जीएलए की पहली छात्रा अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर यूथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची

दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : यूं तो जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी ख्याति बरकरार बनाये हुए है, लेकिन हाल ही में एक उपलब्धि और हासिल हुई है। कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (युवा विनिमय कार्यक्रम) में प्रतिभाग करने के लिए जीएलए बीएससी भौतिक विज्ञान विभाग की छात्रा कजाकिस्तान पहुंची है।

जीएलए भौतिक विज्ञान विभाग द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं जीएलए एनसीसी कैडेट ममता कुमारी का चयन बीते दिनों कजाकिस्तान में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ। इससे पहले जीएलए एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग डीजी एनसीसी कैम्प दिल्ली में हुई। इसके बाद वह कजाकिस्तान के लिए रवाना हुई। यहां 11 से 17 अगस्त तक युवा विनिमय कार्यक्रम आयोजित होगा।

जीएलए एनसीसी के एएनओ अरुनान्शु दुबे ने बताया कि भारत देश के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उड़ीसा, जम्मू एंड कश्मीर, बिहार झारखंड आदि प्रदेशों से 12 एनसीसी कैडेट का प्रतिनिधि मंडल कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इसमें बड़ी उपलब्धि यह है कि उत्तर प्रदेश के जीएलए विश्वविद्यालय से एनसीसी कैडेट् ममता कुमारी का चयन हुआ है। यह प्रतिनिधि मंडल एक सप्ताह युवा विनिमिय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने बताया कि जीएलए ने शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ ही भारत देश की सैन्य गतिविधियों में अपनी धाक जमाई है। इससे पहले भी जीएलए के एनसीसी कैडेट ने कर्तव्य पथ पर अपनी भूमिका निभाई है। छात्रा ममता ने भी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर अपनी भूमिका निभाते हुए राश्ट्रपति को सलामी दी। एनसीसी कैडेट की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।

जीएलए एनसीसी कैडेट ममता ने कजाकिस्तान की यात्रा पर जाने से पूर्व जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता से मुलाकात की और अपने चयन के बारे में जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि जीएलए से हर उपलब्धि मिलना यूं आसान हो जाता है कि विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग ही पहचान है। चाहे वह पहचान विदेशों के कोने-कोने में जीएलए की उत्कृष्ट शिक्षा की छाप छोड़ रहे विद्यार्थी हों या फिर विश्वविद्यालय का इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक कोलॉबोरेशन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ करार हो। उन्होंने बताया कि वह कजाकिस्तान में भी जीएलए की उपलब्धियों को गिनाने का अवसर भुनाएंगी।

जीएलए एनसीसी कैडेट के कजाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल, विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनुज विजय ने शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner