- मिशन के रूप में अपनाएं अभियानः डा. डीडी गुप्ता
- छात्र नशे की लत में न फंसे : डा. शरद अग्रवाल
दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान स्वतंत्रता दिवस 2024 मना रहा है जिसकी थीम विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र रखी गई है, जिसको लेकर केएम विश्वविद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ। इसमें विवि के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा नशे से मुक्ति पाकर ही भारत विकसित देश हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के सभी जनपदों में हो रहा है। नशे से मुक्ति प्राप्त कर हम लोग विकसित भारत बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दे सकते हैं।
विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता ने कहा कि यदि हम लोग इस कार्यक्रम को एक मिशन की तरह अपनाएं तो वह दिन दूर नहीं कि हमारा भारत देश नशे से मुक्त हो जाएगा।
प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यतः केएम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में इसलिए संचालित किया जा रहा है कि छात्र नशे की लत में न फंसे।

डा. जेपी उपाध्याय ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई इसका उन्मूलन समाज की सहभागिता से ही हो सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं विवि के स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी को नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहना चाहिए। इस स्वतंत्रता दिवस को हम सभी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बना रहे है। जिसमें आप सभी की सहभागिता होनी है।
कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज ओझा, विवि के साइंस एंड आर्ट्स के डीन डा. धर्मराज, मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ सीपी वर्मा, एजुकेशन के डीन डॉ जेएस राठौर, प्रोफ़ेसर्स व अन्य कर्मचारियों में डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ विपिन सोलंकी, सुमित शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, चन्द्रेश कुमार, शेखर तिवारी, मुकेश कुमार, जगवीर सिंह, करन सिंह, संजूबाला, सुमित शर्मा, वेदवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।