दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मथुरा जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया। वहीं केएम विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन और प्रोफेसर्स व स्टाफ ने बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
हर घर तिरंगा वाहन रैली का शुभारंभ केएम विवि के मुख्य गेट से विवि के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, कुलपति डॉ डीडी गुप्ता, प्रति कुलपति डॉ शरद अग्रवाल, कुलसचिव पूरन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज ओझा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व कुलाधिपति ने मंडी चौराहा स्थित आनंद बिहार आवास पर देश की शान में तिरंगा फहराया।
कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की आन बान शान है, हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि स्वतंत्रता एवं चेतना के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को हम हर घर तक पहुंचाएं और स्वतंत्रता के महत्व को समझें। कुलपति डा. डीडी गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए उसके फहराने के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, इसे सम्मान पूर्वक और सावधानी से फहराना चाहिए। इस यात्रा में सभी उम्र और वर्गों के लोगों को देशभक्ति के जोश के साथ झंडा ऊंचा रहे हमारा और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मोटरसाईकिल से मथुरा की ओर रवाना हुए।
यह यात्रा लालपुर, ऊंचा गांव, उस्फार, पालीखेड़ा, मंडी चौराहा, भूतेश्वर, नया बस स्टैंड होते हुए कचहरी तक पहुंची। रैली में केएमयू के प्रोफेसर्स एवं कर्मचारी झण्डा लगाकर अपने-अपने वाहनों से रैली में सम्मिलित हुए और देश भक्ति के नारे लगाकर नागरिकों में देश प्रेम की भवना को और अधिक जाग्रत किया, साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर व दुकानों में तिरंगा अवश्य लगाएं और तिरंगे के साथ सेल्फी ले कर गूगल पर जाकर हर घर तिंरगा सर्च करके सेल्फी को अपलोड कर, सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
हर घर तिरंगा रैली में डॉ. धर्मराज, डा. दाऊदयाल, डा. सीपी वर्मा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डा. जेएस राठौर, डा. संजीव कुमार, डा. कमल पांडे, अनिल चतुर्वेदी, डॉ सुमित शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. करन सिंह, डॉ. जगवीर सिंह, डा.चन्द्रेश कुमार, रनवीर सिंह, राजपाल सिंह, गिरेन्द्र कुंतल, अनूप कुंतल, आकाश कुंतल, विकास कुंतल, हरिओम कुंतल, लोकेन्द्र कुंतल, दिनेश कुंतल, शेखर तिवारी, विकास, हरिओम, रोहताश, डॉ विपिन सोलंकी, मुकेश कुमार, चतुर सिंह आदि शामिल रहे।