दैनिक उजाला, मथुरा/फरह : फरह ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में कूटू के आटा से बनी पकौड़ी खाने से 55 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। देर रात से तबीयत बिगड़ने पर बीमार लोग अस्पताल पहुंचे। जहां मरीजों की संख्या अधिक होने पर उनको मथुरा आगरा के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व था। अधिकांश लोगों ने व्रत रखा हुआ था। सोमवार देर शाम कूटू के आटा से बनी पकौड़ी,साबूदाना से बने पकवान खाए थे। फरह क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में भी ग्रामीणों ने व्रत खोलने के लिए फलाहार किया। जिसके बाद देर रात से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।

सबसे पहले देखिए 4 तस्वीरें…

अस्पताल में भर्ती मरीज।

अस्पताल में भर्ती मरीज।

चक्कर और उल्टी दस्त की हुई शिकायत
फूड पॉइजनिंग होने पर लोगों को सिर में चक्कर और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। फरह के गांव बड़ौदा सहित आधा दर्जन गांव में लोग बीमार होने लगे। जिसके बाद परिजन इलाज के लिए फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे।

बीमार होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे

बीमार होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे

मरीजों की संख्या बढ़ने पर किया रेफर
फूड पॉइजनिंग का शिकार मरीजों की संख्या बढ़ने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय वर्मा,नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सहित अन्य स्टाफ फरह पहुंच गया। जहां से मरीजों को जिला अस्पताल,वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बीमारों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग हैं।

यह हुए बीमार
फूड पॉइजनिंग के कारण गांव मुस्तफाबाद के रहने वाले सुनीता, देवा, केशव, शेर सिंह, दीनानाथ, मोहन राम, पार्वती, रेखा, दिगंबर,गुंजन, मिथलेश, कल्पना, विमलेश,मोहन सिंह,संदीप, प्रवेश,मन्नू के अलावा बड़ौदा गांव के रहने वाले खुशबू, मंजू, मोहिनी, किरन,राजेश, किशनवती, सीमा, मिर्जापुर गांव के रहने वाले ऊषा,सीमा, प्रमोद,गौरव सहित अन्य कई बीमार हो गए।

सबसे ज्यादा बीमार मुस्तफाबाद के लोग हुए। यहां 21 लोग फूड पॉइजनिंग के कारण अब तक बीमार हो चुके हैं। इसके अलावा बड़ौदा के 14, मिर्जापुर से 7,मखदूम के 5 और ख़रौठ के 4 ग्रामीण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner