कटक : रामबिलास शर्मा सेवा स्मृति संसद की ओर से मेरिया बजार स्थित मंगराज कॉलोनी में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर वरिष्ठ समाजसेवी पर का आयोजन किया गया। विशिष्ट समाजसेवी किशोर मंगराज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंच कर ध्वजारोहण किया।
इसके तत्पश्च्यात सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने स्वर्गीय रामबिलास शर्मा और स्वतंत्रता सेनानी जधुमणि मंगराज की चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस कार्यक्रम में 35 नंबर वार्ड के जे कामेश राव ने सम्माननीय अतिथि के रूप में पहुंच कर रामविलास शर्मा सेवा स्मृति संसद की ओर से कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। उन्होंने स्मृति संसद को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

इसी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाओं ने उपस्थित होकर ओर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एक प्रभात फेरी निकाल साही परिक्रमा की। इस कार्यकर्म में किशन कुमार शर्मा, किशोर मोहंती, मनोज शर्मा, मामा दी, सोधामणि मंगराज, राजा भाई, सुशील शर्मा, स्मृति राउत, बिजेंद्र मोहंती, बिरेन दास, प्रसन मुलिया, टुकुना मोहंती, टूना मुलिया , नेरन आचार्य आदि उपस्थित थे।