दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में शव मिलने से अफरातफरी मच गई। शव ट्रेन के टॉयलेट में था। ट्रेन के टॉयलेट में जब यात्रियों ने शव देखा, तो हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की शाम को टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा से टनकपुर जा रही थी। ट्रेन मथुरा जंक्शन से चलने के बाद करीब 5 बजे जैसे ही छावनी स्टेशन पर पहुंची। तभी एक यात्री टॉयलेट जाने के लिए ट्रेन के टॉयलेट में गया। उसने जैसे ही टॉयलेट का गेट खोला तो उसकी चीख निकल गई।

अंडर गारमेंट में था युवक ट्रेन के टॉयलेट में युवक का शव था। युवक ने नीले रंग की बनियान और नीले रंग का अंडर वियर पहना हुआ था। उसके सीधे हाथ में धागा और एक कड़ा पहना हुआ था। जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक ट्रेन में यात्रा कर रहा था। टॉयलेट गया इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पहुंची रेलवे पुलिस

ट्रेन के टॉयलेट में शव मिलने की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस छावनी स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जिसके बाद कपड़ों से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त शैलेंद्र कुमार सोनी निवासी 12 A टाइप गोविंदा कोहली एरिया कोटमा अनूपपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई।

मृतक के गले पर गहरा घाव था जिसमें कीड़े पड़े हुए थे। संभावना है कि उसे कैंसर की बीमारी थी। जिसकी पुष्टि उसके पास से मिले ट्रीटमेंट के कागजों से हुई। चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय ने बताया परिजनों को सूचना दे दी गई है। को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner