मथुरा : महानगर में सफाई कार्य के लिए नगर निगम से अनुबंधित कंपनी ग्रीन नेचर में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप पुत्र राजेंद्र सैनी 22 वर्ष निवासी बिरला मंदिर जयसिंहपुरा मथुरा टायर मे हवा भरते समय सर में चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया घायल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । देखते ही देखते कर्मचारियों ने जल कल जोनल कार्यालय भूतेश्वर पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टायर में हवा भरने के दौरान टायर फटा गया और उसकी रिंग लगने से मजदूर घायल हो गया।
स्टाफ के साथी लोग उसे हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना गोविंद नगर के जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप कुमार नगर निगम के कूड़ा गाड़ी पर काम करते था।
सोमवार देर रात को कूड़ा गाड़ी में हवा कम होने पर प्रदीप कुमार स्टेफनी में कंप्रेशर से हवा भर रहा था। अचानक टायर फटने से रिंग निकलकर उसके सिर में जा लगी। रिंग लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टाफ के साथी उसे अस्पताल लेकर गए। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक युवक के स्टाफ साथी ने दीपक ने बताया कि जैसे ही युवक घायल हुआ तो उसे नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से मथुरा के हाइवे स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार कराया लेकिन उसने दम तोड़ दिया बताया गया है कि युवक नगर निगम के अंतर्गत नेचर ग्रीन कंपनी में एम्पलाई था।
वही स्टाफ के लोगों ने कहा कि हादसा हो जाने के बावजूद भी नगर निगम एवं कंपनी के अधिकारी नही पहुँचे हैं। जिसके चलते स्टाफ के द्वारा अस्पताल के बाहर काफी हंगामा किया गया। उनका कहना था कि ना तो कोई नगर निगम का अधिकारी आया है और ना ही नेचर कंपनी का जिसकी वजह से अस्पताल ने युवक का शव देने से भी इंकार कर दिया। जिससे गुस्साए स्टाफ के लोगों ने काफी हंगामा काटा।
हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर शांत हुए, बताया गया है कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।