दैनिक उजाला, मथुरा : नगला पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम में चल रहे 4 दिवसीय मेला के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में विश्व पर्यावरण संरक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए अतिथियों ने R O के पानी को खतरनाक बताया। मेला में गौ पूजन और स्वस्थ गौवंश प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें परखम गौशाला में रहने वाली देसी गौवंश ने पहला पुरस्कार जीता।
नगला दीनदयाल धाम में आयोजित स्मृति महोत्सव में प्रो के एस राणा पूर्व कुलपति एवं ट्रेड कमिश्नर ओमान इंडिया ने भूमि, जल, वायु, वृक्ष और ध्वनि प्रदूषण पर लोगों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ाने के लिए हम स्वयं दोषी हैं। उन्होंने आर ओ के पानी को सुरक्षित नहीं सबसे खतरनाक बताया। प्रोफेसर ने कहा कि नई पीढ़ी को इस ज़िम्मेदारी को निभाना होगा कि कैसे वातावरण के प्रदूषण को बचाया जाये और संरक्षण किया जाय। सी ए कैलाश गोदुका राष्ट्रीय महासचिव जलाधिकार फाउंडेशन ने कहा कि पानी नही बिकना चाहिए इस पर मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी सभी का अधिकार है। पानी की कोई कमी नही है, बस इसके सही प्रबंधन की आवश्यकता है।

पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित संगोष्ठी में पंडित जी के चित्रपट के सम्मुख कर दीप प्रज्जवलित कर में शुभारंभ करते हुए अतिथि।
देसी गौ वंश में जीती परखम गोशाला
पं दीनदयाल स्मृति महोत्सव मेला में आयोजित गौ पूजन और स्वस्थ्य गौ वंश प्रतियोगिता में देसी गाय ने निर्णायक को लुभाया। चाल, ढाल और सेहत के आधार पर परखम गांव स्थित कामधेनु गौशाला की देसी गाय ने पहला पुरस्कार जीता। शुभारंभ कामधेनु गौशाला समिति के मंत्री हरी शंकर ने गौ पूजन से किया। द्वितीय पुरस्कार दीनदयाल धाम निवासी अमित पाठक और तृतीय पुरस्कार दीनदयाल धाम की चंद्रकांता की गाय को मिला। प्रतियोगिता में शामिल सभी गौ पालकों को बाल्टी, गुड़, दाना और नकद राशि दी गई। इस दौरान अखिल भारतीय गो सेवा संयोजक अजीत महापात्र, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, राजदर्शन पचौरी,हेमंत, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
रामरुप में मंच पर उतरे बच्चों ने लुभाया
दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के मंच पर आयोजित भगवान श्री राम स्वरुप प्रतियोगिता में बच्चों के नखरे और अदा देखकर दर्शक मुग्ध हो गए। श्रीराम के स्वरूप में सज कर मंच पर आए 45 बच्चों के नखरे आयोजकों के साथ निर्णायकों को लुभाते रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ने अतिथि परिचय कराया। प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, हर्ष पांडेय द्वितीय, उत्कर्ष पांडेय तृतीय रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार काव्या को मिला।