- भर्ती होने पर निशुल्क ऑपरेशन, जांच सहित इलाज व दवाईयां मुफ्त
- मां भगवती की अनुकम्पा, चिकित्सकों की सेवा से स्वस्थ होकर खुशी से मनायें पर्व : किशन चौधरी
दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : हर घर में बढ़े मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को देखते हुए एवं शारदीय नवरात्रों को लेकर केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने अपने केएम अस्पताल में सप्ताहिक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 14 अक्टूबर तक लगाने का निर्णय लिया है, उन्होंने समस्त ब्रजवासियों सहित तीर्थयात्रियों से इस स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील की है।
विगत दिवस केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता ने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक ली और बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में डेंगू, मलेरिया, वायरल सहित अन्य बीमारियों से ग्रामीण ग्रस्त है, इस मुश्किल समय में केएम स्वास्थ्य की राजधानी का दायित्व है कि प्रत्येक अस्वस्थ ग्रामीण को स्वस्थ किया जाएं वह भी पूरी तरह से निःशुल्क उपचार देकर किया जाए।
कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि केएम विश्वद्यालय का कुलाधिपति होने के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी हूं। भारी बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन हुआ है, जगह-जगह मेरे ब्रजवासी वायरल, बुखार अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त चल रहे है। दीपावली का पर्व नजदीक है और ब्रजवासियों को स्वस्थ करने के उद्देश्य से यह विशाल सप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य मेला नवरात्रि के शुभअवसर पर लगाया गया है। जिसमें भर्ती होने पर फ्री ऑपरेशन दवाईयाँ, खून की जाँच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, मरीज के लिए भोजन जैसी सुविधाएं निःशुल्क मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा नॉर्मल एवं ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी फ्री (गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा) के साथ-साथ एमआरआई और सीटी स्कैन पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। मेरा सभी ब्रजवासियों से अपील है कि इस कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठायें और मां भगवती की अनुकम्पा और केएम के चिकित्सकों की सेवा से आप स्वस्थ होकर आने वाले पर्वों को खुशी से मनायें।