आणंद : गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया है। पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है।

आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक जी. जी. जसानी ने बताया कि वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसमें लोहे की जाली गिरने से तीन से चार मजदूरों के दबने की सूचना मिली थी। 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया है। अभी एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे के बाद मौके के हालात और रेस्क्यू के फोटोज देखिए…

बुलेट ट्रेन के 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल ही में पूरा हुआ है। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

508 किलोमीटर लंबा है ट्रैक

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।

इससे पहले NHSRCL ने नवसारी के सिसोदरा गांव में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर 210 मीटर प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) पुल के पूरा होने की घोषणा की थी। यह स्पैन-बाय-स्पैन (एसबीएस) मेथड का उपयोग करके राजमार्ग पर निर्मित दूसरा पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल है। इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट और चार स्पैन हैं. दो स्पैन 40 मीटर वाले और अन्य दो 65 मीटर वाले. वहीं, दूसरी तरफ राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक लेन बने हुए हैं।

मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिन रात एक किए हुए है. NHSRCL ने जिस 12 वें पुल का निर्माण सफलतापूर्वक किया है उसकी लंबाई 120 मीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner