वाराणसी : वाराणसी में शराब कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। मंगलवार सुबह 4 बजे पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को सोते वक्त गोली मारी, फिर सुसाइड कर लिया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब दोपहर में नौकरानी सफाई करने पहुंची। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो 4 लाशें मकान में पड़ी थीं, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था।

पुलिस ने कारोबारी की तलाश शुरू की। 8 घंटे बाद यानी 12 बजे घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में उसका शव मिला। पूरी वारदात भेलूपुर थाना के भदैनी की है।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था। तांत्रिक ने उसे बताया था कि पत्नी तरक्की में बाधा है। इस वजह से वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था। दूसरी शादी करने की बात करता था।

मृतकों की पहचान आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45), पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) के रूप में हुई है। बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। छोटा बेटा और बेटी DPS में पढ़ते थे। आरोपी राजेंद्र पिता, भाई और गार्ड की हत्या कर चुका था। पैरोल पर बाहर आया था।

In Varanasi young man fled from home after shooting his wife and three children dead

घर में पड़ताल करती पुलिस। 

आरोपी पहले भी कर चुका है कई मर्डर
राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं। वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है। दूसरी तरफ, पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। वहीं, मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए। 

पूछताछ के साथ ही भेलूपुर पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता का और इतिहास खंगाल रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि वह तांत्रिक कौन था जिससे राजेंद्र मिलता-जुलता था।

उधर, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के आरोपी राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मिलने की सूचना मिलने लगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पड़ताल करने पहुंची थी।राजेंद्र गुप्ता की लाश मीरापुर लठिया स्थित अर्धनिर्मित एक मकान में मिला है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। वह यहां कैसे आया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner