स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियां तेज हो गई हैं। टीम इंडिया नेट्स प्रैक्टिस के दौरान नागपुर में जमकर पसीना बहा रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अलूर क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है।
दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज अहम सीरीज होगी। इस सीरीज के नतीजे काफी हद तक डब्ल्यूटीसी फाइनलिस्ट टीमों के नाम तय कर देंगे। इस सीरीज के साथ ही दो अन्य टेस्ट सीरीज भी खेली जाएंगी, जिनके नतीजे भी फाइनल के दावेदार तय करने में अहम साबित होंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 है। वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारतीय टीम से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से हारती भी है तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि 0-4 से हारने पर ऑस्ट्रेलिया को अन्य दो टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर करना होगा। वैसे ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का क्लीन स्वीप बेहद मुश्किल है। इसलिए उसका फाइनल में पहुंंचना तय है।
भारतीय टीम की बात करें तो उसके सीरीज 3-1 से जीतने पर फाइनल में पहुंचना तय है। अगर टीम का इस सीरीज में प्रदर्शन थोड़ा बहुत खराब रहा या वह ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारी तो भी वह उसके पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मौके होंगे। हालांकि उस स्थिति में टीम इंडिया को अन्य दो सीरीज के नतीजों और किस्मत पर निर्भर रहना होगा।