• मथुरा जंक्शन और न्यू बस स्टैंड स्थित खुला बेहतर सुविधाओं से परिपूर्ण राजाधिराज आश्रय
  • यात्री और श्रद्धालुओं को आश्रय में ठहरने के बाद अपने गंतव्य को जाने के लिए मिलेंगे हर प्रकार के वाहन

दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : यह ब्रज है यहां कण-कण में भगवान का वास है। यहां आकर ठहरने वाला हर श्रद्धालु अपने आपको किसी सौभाग्यशाली से कम नहीं समझता, लेकिन अगर उसे रात्रि में बस स्टैंड अथवा स्टेशन आने बाद थकान के दौरान अगर कोई 4 कदम की दूरी पर कोई आश्रय मिल जाये तो फिर क्या कहने। यानी उसका हर दुख सुख में बदल गया। ठीक ऐसा ही है राजाधिराज आश्रय। आइए जानते इसके बारे में।

मथुरा शहर के नए बस स्टैंड से मात्र 10 कदम और देश-विदेश के यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के ह्रदय तक अपनी पहचान रखने वाला ब्रज का विशाल स्टेशन मथुरा जंक्शन से मात्र 20 कदम की दूरी पर खुला राजाधिराज आश्रय सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस है।

रविवार 15 दिसंबर से शुरू हुआ राजाधिराज आश्रय की खूबियां बहुत हैं। इन खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए आश्रय के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकमल सिंह ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि देश के किसी भी कोने से यात्री अगर न्यू बस स्टैंड अथवा मथुरा जंक्शन पर आता है तो रात्रि के दौरान वह थकान महसूस करता है। इस दौरान उसे रात्रि बिताने और आराम करने के लिए एक आश्रय की जरूरत होती है और अगर आश्रय बिल्कुल नजदीक हो तो उसके लिए उससे ज्यादा क्या बेहतर हो सकता है।
राजकमल कहते हैं राजाधिराज आश्रय यात्रियों और दूर-दराज से ब्रज में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की चाहत के अनुसार ही आरामदायक कमरे तैयार किये हैं।

व्यवस्थाओं से परिपूर्ण राजाधिराज आश्रय। दैनिक उजाला लाइव

आश्रय के बिल्कुल नजदीक से ट्रेन अथवा बस, टैक्सी, ई-रिक्शा की उचित व्यवस्था हैं। मध्य रात्रि में ट्रेन अथवा बस से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती रुपयों में आरामदायक कमरे मिलेंगे। यहां से मात्र कुछ 2 से 4 किलोमीटर की दूरी पर ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर तथा 5 से 10 किलोमीटर की दूरी के बीच बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, माता वैष्णो देवी मंदिर एवं अन्य मंदिर नजदीक ही हैं। इसके अलावा महावन-गोकुल के रमणरेती, चौरासी खंबा, ब्रह्मांड घाट, चिंताहरण महादेव तथा भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी के मंदिर दर्शन हेतु भी राजाधिराज आश्रय से वाहन की उचित व्यवस्था है। सबसे खास बात यह है कि आश्रय से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग है।

मथुरा में माल गोदाम रोड न्यू बस स्टैंड स्थित श्रीराजाधिराज आश्रय के शुभारंभ के दौरान हवन-पूजन का आयोजन हुआ। फ़ोटो-दैनिक उजाला लाइव

शहर के न्यू बस स्टैंड स्थित मथुरा जंक्शन के गेट 2 के नजदीक खुला राजाधिराज आश्रय की शुरुआत से पूर्व हवन-पूजन हुआ। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर राजकमल और उनके परिवारजनों ने मंत्रोच्चारण के मध्य हवन में आहुति दी।

#mathurahotel #nearjunctionhotel #newbusstand #besthotel #grandhotel #mathuraashrya #rajadhiraj #hotelvip #mathuraresort #mathurashelter #bestresort

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner