संभल : संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में दूसरे दिन भी सुबह से पूजा-पाठ चल रही है। सोमवार सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। कहा- कश्मीर के पंडितों का दर्द सबने सुना है, अब संभल के हिंदुओं का दर्द भी सामने आना चाहिए।

इधर, मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम अब भी चल रहा है। दीवार पर ‘प्राचीन संभलेश्वर महादेव’ लिखा गया है। रविवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने भी रविवार को मंदिर में पूजा-अर्चना की।

एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि मंदिर के आसपास CCTV लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां 24 घंटे सुरक्षा रहेगी। श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे कोई अराजक तत्व यहां न आ सके।

मंदिर के सामने आने के बाद सीएम योगी ने कहा कि संभल नरसंहार के दरिंदों को सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मंदिर में पूजा-अर्चना की, तस्वीरें देखिए..

मंदिर के बारे में जानिए

यह मंदिर खग्गू सराय में बना है। यह जामा मस्जिद से मात्र डेढ़ किमी दूर है, जहां पिछले दिनों हुई हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई थी। इलाका मुस्लिम बहुल है। मंदिर से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर 200 मीटर दूर है। यह मंदिर 70 गज में बना है और मेन सड़क से करीब 500 मीटर अंदर गली में है। कुआं मंदिर के गेट से 10 कदम की दूरी पर है।

कैसे संभल में खुला 46 साल से बंद मंदिर?

शनिवार को संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया यहां बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस इलाके में बिजली चोरी ज्यादा होती है। टीम यहां आती नहीं थी। शनिवार को हम आए तो एक मंदिर देखा। बंद मंदिर को खुलवाया। यह जिस समाज का है, उसे सौंप देंगे।

मंदिर के तीन तरफ अतिक्रमण है। सिर्फ एक तरफ खाली था। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 400-500 साल पुराना है। मंदिर के पास ही एक कुआं भी मिला। इस पर रैंप बना दिया गया था। इसका अतिक्रमण हटवाया तो कुएं की बनावट मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner