नई दिल्ली : देशभर में होली मनाई जा रही है। साथ ही रमजान के जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका पहली बार आया है।

किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील राज्यों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, संभल समेत कई जिलों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने।

मध्य प्रदेश में इंदौर के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें।

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी।

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस पर पथराव-लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब का जुलूस निकल रहा था। पीछे-पीछे पुलिस चल रही थी। कुछ युवा जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते हुए झुंड बनाकर चल रहे थे। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे लड़कों को दौड़ाकर पीटा। करीब 10-15 मिनट बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने कहा-हुड़दंग करने वालों की पहचान कराई जा रही है। लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्वक निकल गया। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके की है।

लखनऊ में CCTV और ड्रोन से निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

लखनऊ के डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव बोले- होली मनाई जा रही है। आज रमजान का दूसरा जुम्मा भी है। हमने सुरक्षा के लिहाज से सारे इंतजाम कर लिए हैं। हम निगरानी के लिए सीसीटीवी और एआई-आधारित ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।

भागलपुर में भारी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई

बिहार में भागलपुर के तातारपुर मस्जिद के पास सड़क पर नमाज पढ़ी गई। होली और जुमे की नमाज के दौरान एसएसबी के जवान सतर्क रहे। साथ ही स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन सर्विलांस के जरिए पूरी स्थिति पर नजर रखी गई।

दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई

दिल्ली साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा- होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने जगह-जगह अपने स्टाफ को तैनात किया है और बैरिकेड्स लगाए हैं। आज जुम्मे की नमाज भी है। हमने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी को कोई परेशानी न हो।

7000 से ज्यादा जवान तैनात; सड़कों पर उतरे अधिकारी, माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी

अजमेर में बुधवार रात फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए गए।

अजमेर में बुधवार रात फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए गए।

होली और रमजान के जुम्मे के चलते पुलिस-प्रशासन ने पूरे प्रदेश में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कोटा में 1200 जवानों की तैनाती के साथ 3 दिन ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

उदयपुर में 300 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है। अजमेर दरगाह क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner