दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9 मार्च को टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही समापन हो गया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 2 साल में 2 ICC ट्रॉफी जीतने में सफल रही। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब थोड़ा आराम फरमा रहे हैं। साथ ही IPL 2025 की तैयारी में भी जुटे हैं, जिसका 22 मार्च से आगाज होगा। लगभग 2 महीने T20 क्रिकेट खेलने के बाद ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

भारत के निशाने पर एक और ICC ट्रॉफी

अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम अब अगली कौन सी सीरीज और फिर ICC टूर्नामेंट खेलेगी। दरअसल, टीम इंडिया अब सीधा जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका 20 जून से आगाज होगा। हालांकि, भारतीय मेन्स टीम को ICC ट्रॉफी खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। टीम इंडिया अगले साल ही ICC ट्रॉफी में शिरकत करेगी। ये टूर्नामेंट ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 होगा, जिसमें टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। T20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, इस टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले भी भारतीय सरजमीं पर एक ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें भारतीय मेन्स टीम नहीं बल्कि वूमेन्स टीम शिरकत करती नजर आएगी।

भारतीय टीम के पास गोल्डन चांस 

भारतीय वूमेन्स टीम इस साल ICC वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। भारत इस वर्ल्ड कप का मेजबान है और इस टूर्नामेंट के अक्टूबर में आयोजित होने की उम्मीद है। अभी तक वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। अगले कुछ महीनों में फुल शेड्यूल जारी होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में भारतीय वूमेन्स टीम का लक्ष्य पहली ICC ट्रॉफी जीतना होगा। बता दें, भारतीय वूमेन्स सीनियर टीम अभी तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया 2 बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही, लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इस बार टीम की कोशिश खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी। हालांकि, उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से लोहा लेना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner