सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ जमकर रंगों की होली खेली। उन्होंने अपने आवास पर होली का त्योहार हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाया और इसके कुछ ही घंटों बाद जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से एक दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करने की अपील की।
‘होली के रंग मोहब्बत के रंग हैं इसमें नफरत ना घोलें’
एक तरफ जहां पूरे यूपी में होली और शुक्रवार की नमाज एक दिन होने पर चर्चाओं का दौर चल रहा था तो वही सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। कांग्रेस समर्थकों ने इमरान मसूद और उनके परिजनों का रंगों से तिलक किया तो वही इमरान मसूद ने भी दिल खोलकर होली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि हमारे देश की साझा संस्कृति है। सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा की होली के रंग मोहब्बत के रंग होते हैं। इसमें नफरत ना घोलें। जब हम होलिका दहन करते हैं तो हम नफरत का दहन करते हैं।
‘एक दूसरे के पर्वों का ध्यान रखने से बढ़ती हैं मोहब्बत’
इमरान मसूद ने कहा कि एक दूसरे के पर्वों का ख्याल रखना चाहिए जिससे त्योहार पर मोहब्बत बढ़ती है। जुमा पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी होली खेल रहे हैं होली के बाद जब जुमे का समय होगा तब वह जुमे की नमाज भी अदा करेंगे। इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा सीट से 2024 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे।