रोहतक : हरियाणा रोहतक में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। गिझी गांव में वह गली में अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ। दोस्त ने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाकर मार दी और भाग गया। परिवार के लोग मौके पर आए तो वह खून से लथपथ पड़ा था।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की पहचान गिझी गांव के प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप मजदूरी करता है, जबकि उसका दोस्त पवन बेरोजगार है।
गर्दन और चेहरे पर वार किए: परिवार ने आगे बताया कि पवन ने प्रदीप के चेहरे और गर्दन पर वार किया। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जब परिवार के लोग आए तो प्रदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पवन भाग चुका था। दोनों के बीच क्या बात हुई, यह तो पवन ही बता सकता है।
गली में बैठकर शराब पी रहे थे: प्रदीप के परिवार का कहना है कि दोपहर 3 बजे प्रदीप अपने दोस्त पवन उर्फ काला के साथ गली में शराब पी रहा था। दोनों नशा करने के आदी हैं। शराब पीते हुए पवन लगातार प्रदीप से झगड़ रहा था। प्रदीप तो चुप बैठा था। तभी पवन पास से कुल्हाड़ी उठा लाया।

