बलदेव/मथुरा : जनपद में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश अब उबाल पर है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में किसानों ने बलदेव स्थित जिला सहकारी बैंक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

धरना स्थल पर जब कोई अधिकारी किसानों की समस्याएं सुनने नहीं पहुंचा तो आंदोलनकारियों ने इसे अनिश्चितकालीन धरना में बदल दिया। रतन सिंह पहलवान ने कहा, “किसानों को खेतों में होना चाहिए, लेकिन वे खाद के लिए लाइन में खड़े हैं — क्या यही है अन्नदाताओं का सम्मान?” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करा सकी और न ही फसलों का उचित मूल्य दे पा रही है।

इस दौरान कॉपरेटिव सचिव दमन लाल और जिला सहकारी बैंक मैनेजर राजेश्वर कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने केवल सक्षम अधिकारियों से वार्ता की मांग रखी।

जिला अध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि पटलौनी, बरौली, मढ़ौरा, महावन सहित सभी सहकारी समितियों के खाद वितरण की जांच कराई जाए और हर समिति में कम से कम दो गाड़ियां खाद की तुरंत भेजी जाएं।
प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र ने मांग की कि किसानों को रकबा के अनुसार खाद दिया जाए और टोकन व्यवस्था लागू की जाए ताकि किसी को बार-बार लाइन में न लगना पड़े।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे, जिनमें बिल्ला सिंह, कुंत भोज, राधेश्याम सिकरवार, हरपाल सिंह परिहार, हीरा सिंह, प्रकाश तोमर, सोनवीर सिंह तोमर, दिनेश तोमर, राजवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, ओमवीर सिंह, मानसिंह, तुलसीराम, बच्चू सिंह, नवल सिंह, डॉ. सत्यवीर सिंह, नेमी सिंह, प्रेम सिंह सहित अनेक किसान शामिल रहे।
धरने का संचालन जिला अध्यक्ष संजय पाराशर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *