दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
होबार्ट में 187 रन चेज कर रही भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल कर ली। वॉशिंगटन सुंदर 49 और जितेश शर्मा 22 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली। जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 39 बॉल पर 64 रन बनाए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलताएं मिलीं। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट।
जितेश शर्मा के चौके से जीता भारत, सीरीज में बराबरी हासिल की
19वें ओवर की तीसरी बॉल पर जितेश शर्मा ने चौका लगाकर भारत को 5 विकेट की जीत दिला दी है। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है।

