• मध्यप्रदेश जबलपुर के दमोहनाका चौराहे पर घटना, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत

जबलपुर : गोहलपुर से रानीताल की ओर जा रही मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 दमोहनाका चौक पर अचानक असंतुलित हो गई। चौक पर बहकी बस ने चार पांच दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। अलग अलग वाहनों में सवार करीब छह लोग घायल हो गए। उधर, मेट्रो बस में प्रत्यक्षदर्शियों ने सुध ली तो चालक सीट पर लुढक़ा पड़ा हुआ था। बस कंडक्टर और अन्य लोगों की मदद से चालक को बस से नीचे उतारा और उसे तत्काल निजी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है।
मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने तत्काल अपने बल के साथ घायलों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। एंबुलेंस नहीं मिलने पर गंभीर रूप से घायल हुए एलपी गौर को लोडिंग ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं चालक को मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। बस को गोहलपुर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो बस सिग्नल पर से आगे की ओर शुरू ही हुई थी और उसी दौरान यह हादसा हुआ है। बेकाबू बस दो पहिया, चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के समीप रुक गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस से चार दो पहिया वाहन और दो कारें क्षतिग्रस्त हुई थी।

गोहलपुर थाना प्रभारी के अनुसार बस की चपेट में आने से भूरा पटेल, कार्तिक पटेल, ज्योति पटेल, वैष्णवी पटेल घायल हुए हैं, वहीं एलपी गौर के पैर में बस चढ़ गई थी, जो गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner