- परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का धर्म नगरी बलदेव की तरफ कोई ध्यान नहीं
- कभी भी मौके पर पहुंचकर बलदेव के यात्रियों से नहीं जाना हाल
मथुरा/बलदेव : डीएम साहब ! बलदेव से प्रतिदिन हजारों स्थानीय रोजगार एवं विभिन्न कोर्ट कचहरी के कार्यों से मथुरा आते-जाते हैं। हालात ये हैं कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी रोड़वेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कभी इस धर्म नगरी की ओर ध्यान देने की कोशिश ही नहीं की है। मजबूरन डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। परिवहन की अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए तत्कालीन
जिलाधिकारियों से भी मांग की जा चुकी है।
डग्गेमार वाहनों का अगर बलदेववासी बलदेव से मथुरा और मथुरा से बलदेव के लिए सहारा भी लेते हैं, तो वह दूना-दून किराया वसूल रहे हैं। इसके बाद भी यात्री अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सर्दी के मौसम में तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि षाम 6 बजे के बाद तो बलदेव-मथुरा मार्ग पर सन्नाटा छाये रहता है। यानि डग्गेमार वाहन भी नहीं मिलते हैं। कोई मरीज भी इमरजेंसी में मथुरा इलाज के लिए षाम के बाद जा ही नहीं सकता।
बलदेव के गांववासी भी परेशान
बलदेव ब्लाॅक के गांववासी भी परिवहन की अव्यवस्था के चलते काफी परेशान हैं। अवैरनी, हथकौली, किलौनी, पटलौनी, अरतौनी, छौली, अमीरपुर, हथौड़ा, मदनपुर, खडैरा, नरहौली जुन्नारदार, बंदी, कारब, इब्राहिमपुर, खप्परपुर आदि गांववासी सूरज ढ़लते ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि रात्रि में किसी भी परिवारीजन को कोई पेरषानी न हो। कहां लेकर फिरते रहेंगे। रास्ते सूने हो जाते हैं। रोड़वेज की बसों का तो नामो निशान नहीं है।
दिन में भी हाल-ए-बेहाल
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम मथुरा ने कभी रात्रि की बात तो बहुत दूर है, लेकिन दिन में भी बलदेव पहुंचकर यात्रियों से हाल नहीं जाना कि क्या उनको रोड़वेज बसों की सुविधा ठीक से मिल रही है या नहीं। रोजगार के लिए सुबह निकले लोग शाम को घर आने के लिए टाउनशिप चैराहे पर बाइक वालों को हाथ देते हुए नजर आते हैं कि कोई भी उनको बलदेव तक बिठाकर ले चले बस। क्योंकि टाउनशिप से सूरज ढ़लते ही ड़ग्गेमार वाहन भी मिलना मुश्किल है।
जिलाधिकारी से सुसज्जित परिवहन व्यवस्था की मांग
बलदेव वासी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, करन, अमन, अंकित उपमन्यु, योगेश कुमार आदि ने जिलाधिकारी पुलकित खरे से मांग की है कि वह स्वयं धर्म नगरी बलदेव की व्यवस्थाओं पर खासा ध्यान रखें, जिससे परिवहन की व्यवस्थाओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी बलदेव वासियों को मिल सकें। उन्होंने कहा है कि रोड़वेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी मनमानी कर रहे हैं, इस कारण बलदेव के लिए समय से बसों को कोई संचालन नहीं हो रहा है। अगर हो रहा है तो वह रोस्टर जारी करें।