जम्मू : हर साल देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचते हैं। साल भर चलने वाली इस यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद खुश करने वाली खबर है। अब से जो श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दर्शन करने आएंगे उन्हें भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिल सकेगा। ऐसा इसलिए संभव हो सका है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने गुरुवार, 8 जून को जम्मू के नगरोटा में जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे से सटे मजीन इलाके में तिरुपति बालाजी के मंदिर का उद्घाटन किया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को जम्मू के नगरोटा पहुंचे। यहां उन्होंने मजीन इलाके में शिवालिक फॉरेस्ट रेंज में मौजूद करीब 62 एकड़ की भूमि पर 33 करोड़ रुपए की लागत से बने तिरुपति बालाजी मंदिर का उद्घाटन किया। उनसे पहले यह उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे। बता दें कि तिरुपति बालाजी का यह मंदिर जम्मू से करीब 10 किलोमीटर और कटरा से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

मंदिर के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री कृष्ण रिद्धि ने कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम देशभर में न केवल तिरुपति बालाजी के मंदिर बना रहा है, बल्कि यह देश भर में धर्मांतरण की घटनाओं को भी रोक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner