• कला को स्वरोजगार से जोड़ने की राज्य सरकार की नीति के तहत पहला कदम
  • गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में एक माह के प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आवेदन उपलब्ध

वृंदावन : कला व संस्कृति को स्वरोजगार से जोड़ने की राज्य सरकार की नयी नीति के अंतर्गत उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में एक माह की रासलीला प्रशिक्षण कार्यशाला 15 जून से प्रारंभ होगी।

यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के तहत स्थापित “भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ” , भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ और गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन (उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ) द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। यह कार्यशाला गीता शोध संस्थान एंव रासलीला अकादमी वृंदावन में चलेगी।

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इसमें 10 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के विशेषज्ञ व कलाकार कत्थक शैली में मंचन व नृत्य आदि सिखाएंगे जबकि ब्रज के प्रमुख रासाचार्य व रास के अन्य कलाकार प्रशिक्षणार्थी बच्चों को रासलीला मंचन की अन्य विधाओं का प्रशिक्षण देंगे।

कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षित बालक-बालिकाएं वृंदावन के ओपन एयर थियेटर (ओएटी) में मंचन करेंगे। सभी को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

वृंदावन शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन के कार्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार के अनुसार इच्छुक बालक-बालिकाएं गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र लेकर भरें।

आवेदन पत्र प्राप्ति के लिए कॉर्डिनेटर चंद्रप्रताप सिकरवार मो. 9897935394 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner