गोरखपुर : बुधवार सुबह 9वें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर गोरखपुर में भी योग शुरू हो चुका है। शहर से लेकर गांव तक योगमय नजर आ रहा है। गोरखनाथ मंदिर से लेकर जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। सुबह गोरखपुर के लोगों ने योगाभ्यास कर निरोग रहने का संकल्प लिया। मुख्य आयोजन गोरखनाथ मंदिर में हुआ। योग दिवस पर सुबह 6 बजे गोरखनाथ मंदिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया। सीएम के साथ सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सहित पुलिस और प्रशासन के अफसर भी योगाभ्यास करते दिखे।

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में स्वयं भी कई योगासन किए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह एक्सरसाइज करते हैं लेकिन, स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। इस तरह वह योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, इसलिए योग अवश्य अपनाएं।

वहीं, गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर, स्कूल-कॉलेज और मदरसों, पुलिस-सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंपस, पार्कों, कॉलोनियों, हाउसिंग सोसाइटी, थानों और सरकारी विभागों के कार्यालयों से लेकर हर जगह लोग योगाभ्यास करते दिखे। योगा कर रहे लोगों का कहना है कि योग सुंदर जीवन जीने का मार्ग है। हम सभी को अपने शरीर को निरोग रखने के लिए रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner