देहरादून : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से हर रोज कहीं न कहीं से भूस्खलन की खबरें सामने आती है। जिससे हाई ब्लॉक होने पर लंबा जाम लग रहा है।
ताजा मामला उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आया है। जहां पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्ध हो गया। NHIDCL ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। मार्ग के दोनों ओर कई तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यहां लंबा जाम भी लगा है।
इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला दोबाट ब्लॉक के पास का है, जहां पहाड़ दरकने की घटना सामने आई है। इससे पहले बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर भी पीपलकोटी के पास लैंडस्लाइड की घटना सामने आई थी।