• बलदेव के समाजसेवियों ने एआरएम को सौंपा ज्ञापन
  • बलदेव से दिल्ली, मथुरा वाया सादाबाद और बसों का आवागमन बढ़ाने की एआरएम से मांग

बलदेव : बलदेव तीर्थ नगरी है। यहां देश- विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन परिवहन की समुचित व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालु अपने आपको छला हुआ महससू करते हैं। परिवहन की समुचित व्यवस्था के लिए कस्बा के समाजसेवियों ने विभिन्न मार्गों पर रोड़वेज चलवाने मांग की है।
रविवार शाम दाऊजी दर्शन के लिए आये मथुरा परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनमोहन शर्मा से कस्बा के समाजसेवी ज्ञानेंद्र पांडेय, डीएनवी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन राजकुमार वर्मा और रजनी पांडेय ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बलदेव की परिवहन की अव्यवस्था से अवगत कराया। समाजसेवियों ने एआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बलदेव से दिल्ली, मथुरा बलदेव वाया सादाबाद, बलदेव से राया रोडवेज बस चलवाने मांग की। साथ ही अवगत कराया कि मथुरा से बलदेव जो इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं, उनमें से दो बसें बलदेव से महावन और गौशाला होते हुए मथुरा चलाने की मांग की। एक बस को रमणरेती होते हुए गोकुल बैराज से मथुरा तक चलाने को कहा।
ज्ञापन का अध्ययन कर एआरएम मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभी बलदेव से जयपुर के लिए बस की शुरुआत की है, जो कि सुबह करीब 7 बजे बलदेव से रवाना होकर नए बस स्टैंड होते हुए जयपुर के लिए जाती है। जल्द ही अन्य मांगों पर भी विचार कर बस चलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

अब जयपुर के लिए दौड़ रही यूपी रोडवेज
बीते कई वर्ष पहले दाऊजी दर्शन को आये राजस्थान के पूर्व परिवहन मंत्री भैरों सिंह शेखावत ने जयपुर से बलदेव राजस्थान रोड़वेज बस की शुरुआत की थी, लेकिन बीते वर्ष कोरोना काल से जयपुर बलदेव बस का आवागमन बंद हो गया है। अब पिछले कुछ दिनों से मथुरा एआरएम ने बलदेव से जयपुर के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस की शुरुआत की है, जो कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर रवाना होती है।

—–
बलदेव वासियों ने परिवहन निगम और इलेक्ट्रिक बस की व्यवस्था समुचित रूप से कराने के लिए रविवार को ज्ञापन दिया है। जल्द मांग पूरा करने के लिए विचार किया जाएगा और परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की जाएगी।

मनमोहन शर्मा
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मथुरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner