मथुरा : श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि दुबई में 18 दिसंबर से 22 जनवरी 2023 तक होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार परिषद की दुबई शाखा के द्वारा इंटरनेशनल मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
राकेश तिवारी ने बताया कि दुबई में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के पीछे श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक की मुहिम है कि युवा वर्ग को समाज से कैसे जोड़ा जाए। इसी के तहत मथुरा और मुंबई में भी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन किए जा चुके हैं। वर्तमान में दुबई में निरंतर रूप से जारी है।
उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली टीम में चतुर्वेदी सुपर किंग, इंटरनेशनल चतुर्वेदी क्रिकेट लीग, शिवदया स्ट्राइकर्स, मेगनस यूथ क्लब, बृजवासी क्रिकेट क्लब, एफएम चैंपियन हैं। इस बार विजयी टीम को आरकेएस और सीपीएल के द्वारा कप दिया जायेगा। क्रिकेट मैच के शुभारंभ के दौरान परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे और समापन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक होंगे।