• डीपी विश्वविद्यालय बैंकाॅक के प्रतिनिधिमंडल ने किया जीएलए विश्वविद्यालय का भ्रमण

मथुरा। अगर किसी दूसरे के अनुभव से खुद को सीखने का अवसर मिलता है, तो यह उत्कृष्टता की श्रेणी में आता है। ऐसे ही अनुभवों से सीखने और उसे प्रमाणिकता के तौर पर दर्शाने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में धुरकीज पंडित विश्वविद्यालय बैंकाॅक थाइलैंड के डेलीगेट ने विजिट किया। इस दौरान वह जीएलए के छात्र और शिक्षक-पदाधिकारियों से रूबरू हुए।

बैंकाॅक थाइलैंड के धुरकीज पंडित विश्वविद्यालय से प्रतिनिधिमंडल में सामरिक गठबंधन के सहायक उपाध्यक्ष प्रो. सिरिदेक कुमसुप्रोम, साउथ एशिया स्ट्रैटेजिक एलायंस के प्रमुख एती कोइराला और फनीत फी का स्वागत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता और डीन इंटरनेशनल रिलेशन एकेडमिक कोलैबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अनुसंधान, संयुक्त प्रकाशनों, अंतर्राष्ट्रीय वित्त पोषण वाली परियोजनाओं, छात्रों के आदान-प्रदान के अवसरों, लघु पाठ्यक्रमों, संकाय के आदान-प्रदान, विमानन और एकीकृत चिकित्सा में संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों में सहयोग के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की।

इसके साथ ही प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों में अनुसंधान केंद्रों और विश्वविद्यालयों के छात्रावासों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न अकादमिक ब्लॉक, बायोटेक विभाग में गाय विज्ञान अनुसंधान केंद्र, औद्योगिक विकास के लिए सीएसईडी-डीएससी केंद्र, नवाचार और स्टार्ट-अप के लिए न्यूजेन आईईडीसी, स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, कैफेटेरिया और मैस का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान बैंकाॅक डेलीगेट विश्वविद्यालय की सुविधाओं से काफी प्रभावित नजर आये। कैंपस विजिट के दौरान ही सामरिक गठबंधन के सहायक उपाध्यक्ष प्रो. सिरिदेक कुमसुप्रोम ने कहा कि जीएलए ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर भी जोर दिया है। इसके अलावा अनुसंधान पर भी विष्वविद्यालय ने काफी बडे़ प्रयास किए हैं। ऐसे ही प्रयास विद्यार्थियों के लिए आगे की राह आसान कराते हैं।

चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अकादमिक मामलों के डीन प्रो. आशीष शर्मा ने प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय की शैक्षिक, अनुसंधान और आवासीय सुविधाओं से परिचित कराने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय के बारे में एक प्रस्तुति दी। प्रो. अनूप गुप्ता, प्रो-वाइस चांसलर के साथ बातचीत के बाद उनका दौरा समाप्त हुआ, जिन्होंने आभार व्यक्त करते हुए प्रतिनिधियों को पौधे भेंट किए। इन सभी गतिविधियों से छात्रों को विश्व स्तरीय एक्सपोजर देने में मदद मिलेगी।

डीन इंटरनेशनल रिलेशन एकेडमिक कोलाॅबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने बैंकाॅक के प्रतिनिधियों को जीएलए विश्वविद्यालय की ग्रोथ रिपोर्ट भी सौंपी। प्रो. षर्मा ने कहा कि अगर किसी दूसरे के अनुभवों से कुछ सीख मिलती है, तो वह सीख कार्य क्षमता बेहतर साबित होती है। ठीक ऐसे ही विश्वस्तरीय शिक्षा भी विद्यार्थियों के लिए आने वाले समय में वरदान बनकर उभरेगी। इससे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में रोजगार पाने अथवा अनुसंधान में भी मदद मिलेगी। उन्होंने धुरकीज पंडित यूनिवर्सिटी थाईलैंड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंकाॅक के पहले निजी विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसकी क्यूएस एशिया रैंकिंग में 600 से कम रैंक है।

कम्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेषन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल प्रधान ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा, आइक्यूएसी निदेशक डाॅ. विशाल गोयल, एसोसएट डीन एकेडमिक डाॅ. आशीष शुक्ला, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली, एसोसिएट विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner