नई दिल्ली : कोरोना फिर डरा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले सात दिन में पूरी दुनिया में कोरोना के 36 लाख से अधिक नए केस मिले। 10 हजार से अधिक लोगों की हुई। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है।

चीन में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है। श्मशानों में लाइन लग रही है। चीन सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग आज 11.30 बजे शुरू होगी।

मीटिंग में राज्यों के अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चीन, जापान की तुलना में भारत में अभी कोरोना वैसा कहर तो नहीं मचा रहा, लेकिन सरकार पहले से अलर्ट मोड पर है।

सचिव ने पत्र लिखकर दिया है नया निर्देश
दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। आज इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner