आगरा : जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए। इसी बीच कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उनके घर गए और उनकी मां को 50 लाख का चेक दिया। इस पर शहीद शुभम गुप्ता की मां ने उन्हें प्रदर्शनी ना लगाकर बेटा लौटाने की बात कही।

दरअसल, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज यानी 24 नवंबर को राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने CM योगी की तरफ कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख रुपए का चेक दिया। तभी मंत्री के साथ पहुंचे फोटो क्लिक करने वाले लोगों ने फोटो खींचना शुरू कर दिया। यह सब देखकर शहीद शुभम की मां बिलख कर रोने लगी और कहा, “मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मत करो। मत करो। मेरे प्यारे बेटे को बुला दो। मेरे दुनिया खत्म हो गई। मेरा सबकुछ खत्म हो गया। मेरे बेटू शुभम आ जा…”

दरअसल, राजौरी में बुधवार यानी 22 नवंबर को आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई और इसमें सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। इन शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। सेना को यह जानकारी दी गई थी कि आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही सेना नजदीक पहुंची, तो आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के भाई ऋषभ ने एक मीडिया वेबसाइट को बताया कि भाई को सिग्नल कोर में कमीशन मिला, फिर भी उन्होंने उसे छोड़कर पैरा ज्वाइन किया। जब कभी भी शहीद सुभम गुप्ता किसी सीक्रेट मिशन पर होते थे तो उनका फोन बंद रहता था। उनके अंदर हमेशा से ही देश के प्रति अदभुत जज्बा था। उन्हें बचपन से वर्दी बहुत पसंद थी।

मां की पुकार से मंत्री रह गए निशब्द

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा। इस दौरान जब कैप्टन की मां को ये चेक दिया जा रहा था, तो वहां भारी भीड़ थी। कैमरों के बीच मां की आंखें शायद अपने लाल को खोज रहीं थीं। वो बोलीं- ‘मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, मेरे बेटू शुभम को बुला दो’। मां के ये शब्द सुनकर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी निशब्द रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner