• जीएलए की प्रयास टीम ने इंटर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित किया सृजन

दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक सीबीएसई इंटर स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सृजनता को निखारा। जीएलए प्रबंधनतंत्र सहित स्कूलों से पदाधिकारियों ने छात्रों के हुनर की सराहना की।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में सोशल इनिसिएटिव प्रयास तत्वावधान में आयोजित सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह और एडमिशन एंड ब्राडिंग सेक्शन के डीजीएम नितिन गौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई तथा गणेश वंदना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएट डायरेक्टर इंटरनेशनल रिलेशन डॉ. निर्भय कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं मे सम्मलित होना काफी उपयोगी है। साथ ही नितिन गौर ने प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की।

दो दिवसीय चले इस कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, हाथरस, कोसी और पलवल से आए प्रतिभागियों ने मेधा, संवाद, आलाप, मुद्रा, कलाकृति, नुक्कड, जिज्ञासा, मन्थन, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, चैस, बास्केटबाल, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, कराटे तथा विभिन्न सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं खेल -कूद प्रतियोगिताओं में शिरकत की। मेधा क्विज में श्रीजी बाबा गर्ल्स स्कूल, नुक्कड नाटक एवं संवाद हिंदी में राजीव इंटरनेषनल, अलावा अलाप सोलो में वृंदावन पब्लिक स्कूल, अलाप गु्रप में अमरनाथ विद्या आश्रम, मुद्रा सोलो एवं गु्रप में ओवर ऑल इलाइट न्यू जनरेषन स्कूल, मंथन हिंदी में चरकुला ग्लोबल स्कूल, मंथन, जिज्ञासा एवं संवाद अंग्रेजी में कान्हा माखन, कलाकृति में पीडी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर चैंपियन रहे। इसके साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऑल ओवर एवं कबड्डी गर्ल्स में चैंपियन अंगूरी देवी पब्लिक स्कूल, कबड्डी बालक वर्ग में आर्केडियन, चैस प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में केएमपीएस एवं एचपीडी पब्लिक स्कूल, बैडमिंटन बालिका एवं बालक वर्ग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल एवं रियल पब्लिक स्कूल, बॉलीबॉल बालिका एवं बालक वर्ग प्रतियोगिता में रतन लाल फूल कटोरी देवी एवं कान्हा माखन स्कूल, बास्केटबॉल बालिका एवं बालक वर्ग प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेषनल एवं सेंट एंडूज स्कूल, टेबल टेनिस बालिका एवं बालक वर्ग प्रतियोगिता में केएमपीएस एवं डीएसबीएम स्कूल, फुटबाल में श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर ओवर ऑल चैंपियन, क्रिकेट में अमरनाथ विद्या आश्रम चैंपियन रहे। षॉर्टपुट बालिका वर्ग में जीवन ज्योति, षॉटपुट एवं लंबी कूद बालक वर्ग में श्रीजी बाबा स्कूल, लंबी कूद बालिका वर्ग में वात्सलय स्कूल, सहित कई और स्कूल विभिन्न प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे। स्कूलों के विजेता खिलाडियो को मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम समापन के बाद 60 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने जीएलए विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने जाना कि किस प्रकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जीएलए के छात्र नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रयास टीम के नितिन गौर से काफी जानकारी जुटायी। साथ ही छात्रों ने स्मार्ट क्लास रूम, लैब्स, इंजीनियरिंग प्रयोगशालाओं सहित हॉस्टल और मैस की व्यवस्थाओं को देखा।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित संस्था ‘प्रयास‘ का हमेशां यही उद्देश्य रहता है कि जीएलए जो भी कुछ कर रहा है, उसमें इंटर स्कूली छात्रों को भी लाभ मिले। इसके लिए टीम स्कूलों में पहुंचकर कई तरह के कार्यक्रम मोटिवेशनल सेशन, स्वास्थ्य जांच शिविर, शिक्षक-प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित करती है और जीएलए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल के माध्यम से मोटिवेशन सेशन कार्यक्रमों के तहत सफलता के मंत्र दिए जाते हैं।

इस अवसर पर अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, राहुल उपाध्याय, हरिओम शुक्ला, आकाश कुमार, आशीष राय, श्याम नारायण राय, रितु जाट, सोनिका, टीम प्रयास से सिद्धार्थ पन्नू, मुकुल राजपूत, प्रिया निगम, कमलेश राजपूत, विनीता शर्मा, स्नेहा चतुर्वेदी आदि टीम का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner