जयपुर : पुलिस ने बताया कि उदयपुर – चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र में बीती रात को एक दुखद हादसा हुआ है। इस हादसे में चित्तौड़गढ़ रहने वाले 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। पांचों ही युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बताए गए हैं। गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। परिषद से जुड़े पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में रहने वाले 5 युवक कार से रविवार को उदयपुर गए थे। रात को लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। मंगलवाड थाना इलाके में इनकी कार डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी खा गई। बताया गया है कि युवक चित्तौड़गढ़ शहर के रहने वाले थे एवं एबीवीपी के कार्यकर्ता थे।

हादसे की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया सहित बड़ी संख्या में शहरवासी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। यह हादसा राती मगरी के पास बताया गया। प्रारंभिक जानकारी सामने आया कि चंदेरिया निवासी गौरव मोहता व रघुनाथ सिंह तथा राजगढ़ निवासी सांवरिया सोमानी की मौत हो गई। वहीं रामप्रसाद दुधानी निवासी चंदेरिया व ललित सुथार घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner