• फ्रशेनियस से जुड़ी आखिर कौन है मंजू रामा ठगी के शिकार लोगों में काफी गुस्सा
  • लगातार लोगों को ठग रही फ्रेशेनियस से जुड़ी मंजू रामा
  • पुलिस अगर अभी से करे कार्यवाही तो आगे फिर लोग पुलिस के पास न पहुंचें

दैनिक उजाला डेस्क, मथुरा: बीते कुछ माह से एफएसयूएस मटेरियल https://fsusmaterial.com/ नामक पोर्टल और इसी नाम से संचालित होने वाले एप के माध्यम से मंजू रामा नामक व्यक्ति ने हजारों लोगों को लाखों रूपये चपत लगायी है। लाखों की ठगी का शिकार हुए लोगों को फिर नए ऑफर का लालच दिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अभी से कार्यवाही करे, तो आगे ठगी के शिकार हुए लोग लालच में न फंसे और संबंधित ठग व्यक्ति आसानी से पकडे़ जा सकते हैं।

आगरा के रोहित शर्मा ने बताया कि कुछ पैसे को दोगुना करने का लालच देने वाली कंपनी फ्रेशेनियस से वह भी पीड़ित हुए हैं। यह कंपनी हजारों लोगों को लाखों का चूना लगाकर भी सक्रिय है। ठगी के शिकार हुए लोगों के अकाउंट को रिस्क अकाउंट में डालकर फिर उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है। ऐसे लोगों से कंपनी ने 6 हजार 910 रूपये की मांग की है और लालच दिया है कि उनका अकाउंट खुल जाएगा। साथ ही पूरे पैसे निकाल भी सकते हैं।

उनका कहना है कि मंजू रामा नाम 94352 24956 से फ्रशेनियस कंपनी संचालित करने वाला व्यक्ति/महिला लोगों को इस प्रकार झांसा देती है कि अधिकतर लोग उसे झांसे में फंस जाते हैं और दूना पैसा होने के नाम 5 हजार अथवा लाखों रूपये लगा बैठते हैं। इसके बाद यह कंपनी उनके अकाउंट को ब्लाॅक कर देती है। जिससे वह अपने पैसे नकाल नहीं पाते। ऐसे ही लगभग हजारों लोग लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं।

वाट्सएप गुप भी बंद

मंजू नामक महिला/व्यक्ति ने ‘फ्रेशेनियस 888’ के नाम से एक वाट्सएप गु्रप भी संचालित कर रखा। जिस पर ठगी का शिकार हुए लोग जुडे़ हुए हैं। दैनिक उजाला ने लखनऊ से इसी ठगी का शिकार हुए राघवेन्द्र प्रजापति ने बताया कि उन्होंने 48 हजार रूपये लगाए थे और आधे से भी कम पैसे निकाल पाये हैं। कंपनी ने अब उनका अकाउंट रिस्क में डाल दिया है।

दैनिक उजाला की पुलिस से अपील

दैनिक उजाला ने सभी राज्यों की पुलिस से अपील की है कि वह लोगों को सचेते करे और फे्रशेनियस नामक कंपनी का पता लगाकर उससे जुडे़ हुए लोगों पर कार्यवाही करे। अभी से पुलिस कार्यवाही करेगी, तो अधिक से अधिक लोग ठगी का शिकार होने से बच जायेंगे और वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचेंगे। क्योंकि फ्रेशेनियस को संचालित करने वाले संबंधित लोगों का वाट्सएप नंबर अभी चालू है और वह लोगों को उक्त नंबरों से ठगी का शिकार बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

फ़्रेशेनियस नामक कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हुई फरार!

#fresenious #fsus #fsusmaterial #froudcompany #lalach #manjurama #freshenious

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner