• चौराहों, डिवाइडर्स और उद्यानों की बढ़ाएंगे शोभा, 15 लाख रुपए होंगे खर्च, जल्द लगना होंगे शुरू

राजसमंद। शहर में नगर परिषद की ओर से प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों पर एवं विभिन्न उद्यानों आदि में जल्द ही आकर्षक दिखाई देने वाले विभिन्न प्रकार के स्टोन स्कल्पचर लगवाए जाएंगे।
नगर परिषद सभापति ने बताया कि द्वारिकाधीश की नगरी के रूप में विख्यात शहर के सौंदर्य को बढ़ाने और बाहर से आने वाले मार्बल व्यवसाइयों के साथ ही पर्यटकों को भी शहर की ओर आकर्षित करने के लिए नित नए नवाचारों पर जोर दिया जा रहा है। इनके माध्यम से शहर में प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में भ्रमण को लेकर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ही शहर में अब सभी प्रमुख चौराहों और उद्यानों से लेकर शहर के प्रवेश मार्गांे एवं प्रमुख स्थानों के डिवाइडरों पर स्टोन स्कल्पचर लगाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से जयपुर की एक फर्म हो ठेका जारी किया जा चुका है। वहीं, इस फर्म के द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्कल्पचरों को शहर में लाना भी शुरू कर दिया गया है। इन्हे स्थापित भी यही फर्म करेगी। इन स्कल्पचरों में पत्थर से विभिन्न आकर्षक आकृतियों में बने डिजाइनर हाथ, माडर्न स्टोन आर्ट एवं मूर्तियां आदि शामिल हैं, जिन्हें संबंधित स्थान के अनुसार स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी स्कल्पचर नगर परिषद में पहुंचने के बाद उनकी फिनिशिंग किए जाने के बाद उन्हें स्थापित करने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
15 लाख रुपए होंगे खर्च
नगर परिषद की ओर शहर में स्टोन स्कल्पचर लगाने के लिए 15 लाख रुपए का टेंडर किया गया है। इसके माध्यम से शहर में विभिन्न प्रकार के 25 डिजाइनर स्कल्पचर स्थापित किए जाएंगे। स्कल्पचर का निर्माण जयपुर की फर्म के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *