प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देश की राजनीतिक सरजमीं पर एक नई लकीर खींच दी है। यहां अब प्रदेश के माफियों की कब्जा जमीन पर मकान बनाए जा रहे हैं और इन्हें गरीबों में बांटा जा रहा है। इसकी शुरुआत हुई है। देश को प्रथम प्रधानमंत्री देने वाले, महानायक का शहर कहलाने वाले और कभी आईएएस फैक्ट्री कहे जाने वाले शहर प्रयागराज से। वही प्रयागराज जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम स्थल के रूप में जाना जाता है।

प्रयागराज में शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों को गरीबों को आवंटित करते हुए कहा कि अब उत्तरप्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका है, माफियाओं के कब्जाए जमीन पर घर बनेंगे और वह गरीबों में बटें जाएंगे। 2017 से पहले की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी लेकिन अब यह धारणा बदल रही है।

लीडर प्रेस मैदान में सीएम ने कहा, “2017 से पहले कोई भी जमीन पर कब्जा कर लेता था। अब उन्हीं जमीनों पर गरीबों के आवास बनवा रहे हैं। अब व्यापारियों और गरीबों को कोई परेशान नहीं करता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। पहले प्रदेश की सरकार किसी गरीब को आवास नहीं देना चाहती थीं। जल्द 10 लाख लोगों को नए घर मिलने वाले हैं।”

सीएम ने कहा,”768 करोड़ की परियोजनाओं के साथ आज कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। कहने के लिए ये 76 आवास हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि ये माफियाओं से मुक्त करवाकर दिए जा रहे हैं।

प्रयागराज एक पौराणिक नगरी है। शिक्षा और न्याय की धरती रही है। आज प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों से कहना चाहूंगा कि वो भी अपने जनपद मे ऐसे ही माफियाओं की कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनवाने का कार्य करें।”

उन्होंने कहा,”यहां एक कन्वेंशन सेंटर भी बनना चाहिए। प्रयागराज प्राधिकरण DPR तैयार करें। फरवरी मे हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया। हमको 36 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। अगर प्रदेश मे माफिया होते, तो ये मिलना मुश्किल था। 2025 का प्रयागराज कुंभ भव्य और दिव्य होगा।”

उन्होंने कहा,”जिस स्पीड के साथ भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। इसको बनाए रखेंगे तो 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ये देश नारों से नहीं चलेगा। जो कार्य हुए है, उससे चलेगा। आज भारत और उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *