नई दिल्ली : बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। यहां चुनाव को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है। इस बीच आज यानी कि 23 फरवरी को अमित शाह कर्नाटक पहुंचेंगे। गुरुवार शाम अमित शाह बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही भाजपा नेता और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे।
कल यानी कि 24 फरवरी को अमित शाह को मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे। जहां सतना में वो आदिवासी समुदाय को संबोधित करेंगे। परसो यानी कि 25 फरवरी को अमित शाह बिहार के दौरे पर जाएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह के ये दौरे महत्वपूर्ण है। तीन दिन में तीन राज्यों का दौरा कर अमित शाह बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर मार्गदर्शन भी करेंगे।
कर्नाटक में गुरुवार को शाह बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद देर शाम बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कर्नाटक बीजेपी के प्रभारी और महासचिव अरुण सिंह भी शामिल होंगे। बैठक में अमित शाह चुनावी जीत पर मंथन करेंगे।