दैनिक उजाला, गोवर्धन : देहात क्षेत्र से एन्टी करप्शन टीम ने एक संविदा कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कर्मचारी किसी मामले में डीलिंग कर रहा था। बातचीत तय होने के बाद उपभोक्ता ने उसे बुलाया था। इसकी सूचना उपभोक्ता ने एंटी करप्शन टीम को दी थी। जैसे ही कर्मचारी को रुपए दिए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। दिन में इस कर्मचारी को पकड़ा गया था जिसकी सूचना विभाग को शाम को लगी। इस कार्रवाई से विभाग में अफरा-तफरी मची हुई है।
सूत्रों के अनुसार विधुत विभाग के संविदाकर्मी माधव तिवारी पुत्र सुभाषचंद तिवारी निवासी गोवर्धन को विसिलैंस टीम ने 10,000 की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस संबंध में थाना फरह में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग में जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया है।
गोवर्धन क्षेत्र के एक्सईअन आशुतोष तिवारी ने बताया की सतोहा बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी माधव का किसी कनेक्शन को लेकर लेनदेन का मामला है। जिस कारण एन्टी करप्शन टीम ने पकड़ा है।